मशहूर क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के सहयोग में नरसिंहपुर की छात्राओं ने निकली मौन व्रत रैली
हिमालय खतरे में है हिमालय नहीं तो नदी नहीं और नदी नहीं तो पानी, पानी नहीं तो हम,लद्दाख के इंजीनियर और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक इस क्षेत्र में शिक्षा और सतत विकास के लिए अपने अभिनव दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। 6 मार्च को समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊंचाई पर शून्य से भी कम तापमान में आयोजित उनके विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य लद्दाख को स्वायत्तता दिलाना और औद्योगीकरण के कारण हिमालयी क्षेत्र की नाजुक पारिस्थितिकी और ग्लेशियरों को हो रहे नुकसान को उजागर करना है।सोनम वांगचुक जो भारत के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक,शिक्षक और पर्यावरणविद् हैं। 3 इडियट्स मूवी में जो अमीर खान ने रोल किया है,वो वांगचुक के जीवन पर ही आधारित है।सोनम वांगचुक कई महीनों से लद्दाख बचाओ हिमालय बचाओ के बचाव के लिए शांतिपूर्ण आजीवन उपवास रखे हुए है।वांगचुक और उनके 150 साथी लद्दाख से दिल्ली तक पैदल मार्च भी कर चुके है। यदि लद्दाख में कोई व्यवधान होता है, तो पूरे भारत को जलवायु असंतुलन और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। वांगचुक के इस आंदोलन में नरसिंहपुर की छात्राओं ने आज उनके सहयोग में छोटा सी मौन व्रत रैली निकाली,जो सुभाष पार्क से शुरू और नगर पालिका चौराहा पर समाप्त की।शिखा वर्मा,पलक गुप्ता,कविता यादव,नेहा चौधरी,रासिका चौरसिया, अफसाना बानों, मोनिका प्रजापति ने रैली का आयोजन कर नरसिंहपुर में वांगचुक के अभियान के लिए मौन रैली से जागरूक भी किया।
संवाददाता : खुशी ढ़िमोले
0 Comments