किसानों की समस्याओं को लेकर ओबीसी महासभा ने नगर पलेरा में निकाला पैदल मार्च घंटो चला प्रर्दशन, विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने प्रदर्शन कर पलेरा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ओबीसी महासभा द्वारा नगर पलेरा में पैदल पदयात्रा कर कलेक्टर के नाम पलेरा तहसीलदार डॉ.अवंतिका तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा कांग्रेस का विरोध करते हुए तंज कसा ओबीसी महासभा ने कहा कि पलेरा टीकमगढ़ बुंदेलखंड के किसानों की हालत महंगाई और भ्रष्टाचार की चपेट में गंभीर होती जा रही है , रिकॉर्ड सुधार जैसे संबंधी कार्य करने के लिए सरकारी बाबुओं कर्मचारियों की जेब गर्म करनी पड़ती हैं और तहसील चौकी थानों के चक्कर महीना तक लगाने पड़ते हैं, ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान 6 सूत्रीय मांगे 1, किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं और अस्थाई कनेक्शन हाफ किए जाएं 2, किसानों को डीएपी यूरिया खाद समय पर उपलब्ध हो और MRP रेट से अधिक दामों पर बेचने वाले समितियां व दुकानदारों पर कार्यवाही हो 3. किसानों के हितों में MSP कानून लागू कर स्वामीनाथन आयोग की सिफारसे लागू की जाएं और किसान लागत अनुसार अपनी फसलों की कीमतें स्वयं निर्धारित कर सके, 4, पलेरा तहसील और जतारा अनुभिभागीय अधिकारी,कार्यालय में वर्षों से लंबित पड़े प्रकरणों को शीघ्र निराकरण किया जाए और 5, कृषक कल्याण योजना के प्रकरण RBC (6)4 की फाइलें पड़ी है उन्हें तत्काल किया जाए 6, पलेरा मंडी में किसानों एवं सब्जी दुकानदारों से अवैध वसूली की जाती है उन्हें तत्काल प्रभाव से रोका जाए....उपरोक्त मांगों को लेकर यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो जिले में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन प्रदर्शन में मौजूद रहे सीबी कुशवाहा , कौशल प्रजापति, सीताराम लोधी फुटेर, नीलेश यादव, उत्तम नापित, रामजी लोधी, भगवानदास कुशवाहा, उमेश यादव गोवर्धन लोधी गिरजा प्रसाद यादव, दिनेश कुमार निरंजन एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments