संकुल केंद्र गन्नई के शासकीय पूर्व माध्यमिक कुकरावं में अतिथि शिक्षक अनिता वैश्य रहीं नदारद बच्चों का भविष्य अंधेरे में
खबर मध्य प्रदेश से हैं जहां सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकरावं का है जहां प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार वैश्य की बहू अनिता वैश्य वर्ष 2023,24 में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ थी शासकीय प्राथमिक पाठशाला विद्यालय कुकरावं में जो विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में अनीता वैश्य कभी भी पढ़ाने नहीं आया करती थीे।
वहीं जब प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार वैश्य से पूछा गया तो उनका कहना है कि हमारी बहू अतिथि शिक्षक अनीता वैश्य बिल्कुल पढ़ाई है और टाइम से विद्यालय आती थी टाइम से घर जाया करती थी मीडिया ने सवाल पूछते हुए कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि आपकी बहू कभी भी पढ़ाने नहीं आई हैं उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल गलत है हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जन शिक्षक केंद्र गन्नई में सितंबर माह 2024 में किया गया था परंतु किसी प्रकार से जांच पड़ताल कर कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं पालक संघ के अध्यक्ष दादूलाल सिंह एवं उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद वैश्य ने बताया कि हम लोगों को साइन करने के लिए बुलाया गया जो हमने देखा तो उसमें कुछ हमको गलत लगा तब इसकी सूचना मीडिया को अवगत कराया दिनांक 23, अक्टूबर 2024 तीन सदस्यीय टीम मीडिया पहुंची शासकीय पूर्व विद्यालय कुकरावं में बच्चों से इसकी जानकारी ली गई स्कूल के बच्चों द्वारा बताया गया कि अनीता वैश्य मैडम कभी भी विद्यालय नहीं आई है मीडिया के द्वारा पूछा गया अनीता मैडम को क्या आप लोग जानते हो बच्चों ने जवाब देते हुए कहा कि महेंद्र सर की ( पतोहू बहू ) हैं बच्चों ने मीडिया से बात चित करते हुए अवगत कराया कि कभी भी विद्यालय नहीं आई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पैसे की निकासी उनके ससुर जी ने कर लिया है वहीं इनका घर स्कूल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है
वहीं सरकारी प्राइमरी टीचर से भी इसकी जानकारी ली गई तो श्री राम गुप्ता ने बताया कि 1 नवंबर 2022 मै यहां पदस्थ हूं मैं आज दिन तक कभी नहीं देखा हूं नहीं कभी आई है जो की बच्चे एवं मेरे द्वारा बताया गया जानकारी सही एवं सत्य है
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments