Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एफ आई आर की खबर से बौखलाया शराबी शिक्षक पीड़ितों को दे रहा जान से मारने की धमकी

 एफ आई आर की खबर से बौखलाया शराबी शिक्षक पीड़ितों को दे रहा जान से मारने की धमकी

खबर, मध्य प्रदेश, सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम बरहट से है जहां शराबी शिक्षक गंगेश्वर धर द्विवेदी पीड़ितों को राजीनामा नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने  चितरंगी थाने में शिकायती आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से लगाया सुरक्षा की गुहार।

गौरतलब हो कि– गंगेश्वर धर द्विवेदी पिता मनेंद्रधर द्विवेदी निवासी बर्दी थाना चितरंगी जो कि वर्तमान में प्राथमिक पाठशाला बर्दी धौरहवा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है,

ने अखिलेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा पिता कृष्ण प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बरहट थाना चितरंगी के साथ दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को समय करीबन 6:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 एमके 2767 अपने साथी सूरज तिवारी को पीछे बैठा लापरवाही पूर्वक चलते हुए टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर अखिलेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा पिता कृष्ण प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बरहट के साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ ,लात, मुक्का और लाठी से मारपीट किया जिससे दोनों भाई अखिलेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा को बाएं हाथ के कलाई, पीठ और दोनों पैर के पीछे घूठना के में चोटे आई थी।

एक्सीडेंट के बाद मारपीट की शिकायत के  बाद चितरंगी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराबी शिक्षक  गंगेश्वर धर द्विवेदी और साथी सूरज तिवारी के ऊपर बी एन एस 2023 की धारा 281, 125 (ए) 296, 115 ( 2) 3 (5) का अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

वही बताया जा रहा है कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद पीड़ितों को रिपोर्ट वापस लेने के लिए राजी न होने पर शराबी शिक्षक गंगेश्वर धर द्विवेदी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, पीड़ित ने चितरंगी थाने में शिकायती आवेदन दे कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाया है।

अब देखना यह होगा कि चितरंगी पुलिस सुरक्षा कर पाती है या फिर बड़ी घटना घटित होने का इंतजार करती है।

संवाददाता : आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments