Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तहसीलदार की टीम ने मिठाई दुकान भण्डारों में किया निरीक्षण

 तहसीलदार की टीम ने मिठाई दुकान भण्डारों में किया निरीक्षण

दीपावली पर्व के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय की संभावना बनी रहती है। नगरीय क्षेत्र में मिलावट खाद्य पदार्थो के विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दल गठित कर मिष्ठान दुकानों, डेयरी फार्मो की औचक जॉच  कर मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।

इस तारतम्य में आज  तहसीलदार नगरीय क्षेत्र रमेश कोल, फूड सेफ्टी ऑफिसर मुकुंद झरिया प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी के  अगुवाई में निगम अमले के द्वारा  कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश के परिपालन एवं ननि आयुक्त डीके शर्मा के मार्गदर्शन में नगरीय क्षेत्र में संचालित मिष्ठान दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो मिठाईयों की जॉच की गई।

अमले के द्वारा ताली में संचालित राजस्थान स्वीट्स राजस्थान स्वीट्स से  दूध बर्फी बेसन लड्डू का सेम्पल लिया गया। टाकीज तिराहा में स्थित बंसी स्वीट्स से  बूंदी लड्डू का सेम्पल लिया गया तथा  बिकानेर स्वीट से बीकानेरी बर्फी का सेम्पल लिया गया तथा संचालको निर्देश दिये गये कि अपने प्रतिष्ठानों साफ-सफाई रखे। किसी भी प्रकार मिलावटी खाद्व पदार्थो का विक्रय नही करें। इस दौरान लालकुमार सिंह अशोक त्रिपाठी रोहित चौरसिया आईईसी के नरेन्द्र चौबे मौजूद रहे

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments