Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कान्हीवाड़ा को तहसील बनाये जाने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा गया पत्र

 कान्हीवाड़ा को तहसील बनाये जाने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा गया पत्र

कान्हीवाड़ा --सिवनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उपतहसील मुख्यालय कान्हीवाड़ा को पूर्ण तहसील एवं विकासखंड बनाये जाने की मांग तेज होने लगी है क्षेत्रीय जनमानस की मांग है कि काँहीवाड़ा को जिले का 9 वां विकासखंड का दर्जा मिले साथ ही उपतहसील को पूर्ण तहसील बनाया जाए लोगों की मंशारूप सरकार इन महत्वपूर्ण मांगो को पूरी कर क्षेत्रीय जनों की भावनाओं का सम्मान करें इसी कड़ी मे अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लगातार सरकार के नुमाइंदो तक इस मांग को पुरजोर तरीके से रख रहें है इसी कड़ी मे गत दिवस युवा मोर्चा के जिला मंत्री सौरभ उर्फ़ गोलू यादव ने भोपाल पहुंच प्रदेश के राजस्व मंत्री , जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा से मुलाक़ात कर एक पत्र के साथ काँहीवाड़ा मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव को भी राजस्व मंत्री को सौंप कर काँहीवाड़ा को तहसील बनाये जाने की मांग की है!

संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर

Post a Comment

0 Comments