धनतेरस के दिन बिछिया. लोहि. गड्डी रोड से आने वाली ऑटो एवं ई रिक्शा अस्पताल चौराहा से प्रकाश चौराहा घोड़ा चौराहा खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तंभ की ओर जाएंगे
अमहिया की ओर एकांगी मार्ग होने से सिरमौर चौराहा की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा
इसी प्रकार ढेकआ व बड़ी पुल की ओर से आने वाले ई-रिक्शा एवं ऑटो जय स्तंभ से कालेज चौराहा सिरमौर चौराहा होकर अस्पताल चौराहा. धोबिया टंकी जा सकेंगे परंतु जय स्तंभ से अस्पताल चौक की और एकांगी मार्ग होने से ऑटो एवं ई रिक्शा का जाना प्रतिबंधित रहेगा शहर में धनतेरस की खरीदी हेतु आने वाले चार पहिया वाहन मानस भवन, शिल्पी प्लाजा के पीछे पार्किंग, साइ मंदिर पार्किंग, प्रकाश चौराहा पार्किंग, गांधी कंपलेक्स पार्किंग, एवं मोटरसाइकिल की पार्किंग पंजाब नेशनल बैंक प्रकाश चौराहा के पास हो सकेगी मुख्य बाजार में सड़क पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन खड़े करने पर क्रेन से वाहनों को टू किया जाए
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments