Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अध्ययन कर रहीं छात्राओं का हुआ नेत्र परीक्षण

 अध्ययन कर रहीं छात्राओं का हुआ नेत्र परीक्षण

शासकीय पी एम श्री रानी अवंती बाई लोधी कन्या हाई स्कूल गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में प्राचार्य  सीमा भट्ट के निर्देशन में  निशुल्क नेत्र जाँच  शिविर का आयोजन विद्यालय में किया गया जिसमें  ऑप्टोमेट्रिस्ट संदीप चौधरी संचालक श्रीधाम आई केयर एवं नेत्र चिकित्सा सहायक सनिल जायसवाल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव )द्वारा विद्यालय में लगभग 350 छात्राओं की जांच कर, नेत्र सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ,जैसे आंखों को सुबह शाम साफ पानी से धोएं |

आंखों में गंदा रुमाल, उंगली ना डालें।

 आंखों को धूल धूप और धुएं से बचाए ।नीम  हकीमो से आंखों का उपचार न करवाए। भोजन में विटामिन ए वाले खाद्य पदार्थ जैसे गाजर, आम, पपीता, सहजन की फली, हरी सब्जियां ,दूध आदि का प्रयोग करें ।आंखों में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र चिकित्सक या नेत्र चिकित्सा सहायक से परामर्श लें । आंखें आपका ख्याल रखती हैं आप उनका ख्याल रखिए।  आर .पी. चक्रवर्ती,  क्रांति पटेल,  भारती नामदेव शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

संवाददाता : दीपक मालवीय



Post a Comment

0 Comments