सिंगरौली पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत बेनर पोस्टर लगाकर किया गया जागरूक
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में दिनांक 20-10-2024 को सिंगरौली पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहो पर बेनर पोस्टर लगाकर जागरुक किया जा रहा है। अपने पति की लंबी उम्र के लिये हेलमेट उपहार में दे। जिसमें शहर के मुख्य चौराहो माजन मोड़, रिलायंस तिराहा, कॉलेज तिराहा, पुराना यातायात तिराहा, मस्जिद तिराहा आदि जगहो पर बेनर पोस्टर लगाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता के तहत मारुति वैन के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहे में जागरूकता संबंधी विभिन्न वीडियो क्लिप दिखाए गए एवं आमजन को जागरूक किए जाने हैं लगातार कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया जा रहा है।
सिंगरौली पुलिस द्वारा आम जनमानस को हेलमेट लगाने से होने वाली सुरक्षा से अवगत कराया गया साथ ही सभी नागरिको से अपील की गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, तेज गति से वाहन ना चलाएं शराब पीकर वाहन ना चलाएं आदि के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य बाइक रैली का आयोजन किया गया था शहर के विभिन्न स्थलो पर पी. एस. सिस्टम के माध्यम से बताया गया कि, सफर के दौरान कैसे सुरक्षा उपाय अपनाकर जीवन सुरक्षित रखा जा सकता
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments