Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा पर 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज

 रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा पर 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज

 कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल  एक बार कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हाल ही में रेमो और उनकी पत्नी समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। मामला 12 करोड़ का है। रेमो पर धोखाधड़ी का ये दूसरा मामला है।शिकायत के मुताबिक, डांसर और उसके ग्रुप के साथ साल 2018 से जुलाई 2024 तक के बीच धोखाधड़ी की गई है. इस ग्रुप ने टीवी के एक शो में परफॉर्म कर जीत हासिल की थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि रेमो और अन्य आरोपियों ने ऐसे दिखाए जैसे वो ग्रुप उनका है और उनकी जीती 11.96 करोड़ रुपये की इनामी धनराशि को हड़प लिया. रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा के अलावा इस मामले में ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राऊत, एक पुलिसवाले और रमेश गुप्ता नाम के शख्स का नाम आरोपियों के रूप में शामिल है.

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments