Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवाओं की प्रतिभाओं को निखारते हैं सांस्कृतिक आयोजन - आशा राठौर

 युवाओं की प्रतिभाओं को निखारते हैं सांस्कृतिक आयोजन - आशा राठौर

श्री राघवेंद्र सिंह हजारी शासकीय स्नातक महाविद्यालय हटा में महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय युवा-उत्सव कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ रंगारंग आयोजन किया गया।  माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस युवा-उत्सव के सांगीतिक पक्ष का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष राजीव मोहन पाण्डे एवं अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पी० के० ढाका उपस्थित रहे। सांगीतिक पक्ष के अंतर्गत एकल गायन, समूह गायन एवं एकल वादन में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। द्वितीय दिवस रूपांकन पक्ष के अंतर्गत स्पॉट पेंटिंग एवं रंगोली में। तृतीय दिवस साहित्यिक पक्ष के अंतर्गत प्रश्न-मंच एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनभागीदारी अध्यक्ष राजीव मोहन पाण्डे एवं डॉ० पी०के० ढाका प्राचार्य द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम प्रभारी आशा राठौर ने किया। उन्होंने कहा 'युवाओं की प्रतिभाओं को सांस्कृतिक आयोजन निखारते हैं।

संवाददाता : राजधर अठया 


Post a Comment

0 Comments