Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस की बेदम पिटाई से घायल हुआ दलित चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी

 पुलिस की बेदम पिटाई से घायल हुआ दलित चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी

सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र  गढ़वा थाना अंतर्गत बगदरा चौकी से है जहां एक 62 वर्षीय दलित दूधनाथ बंसल ने बताया कि बगदरा पुलिस द्वारा हम निर्दोष को तलवा सहित ना दिखाने वाले अंग में बुरी तरह से पिटाई कर 151की झूठा कार्यवाही की गई जमानत के बाद हमारे घर वालों द्वारा चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में  हमारा इलाज कराया जा रहा अपनें आप को निर्दोष बताते हुए दूधनाथ बंसल ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को समय लगभग 10:30 बजे मैं अपने घर में काम कर रहा था तभी बगदरा चौकी का पुलिस बल मुझे अपने साथ चौकी चलने को बोले तब हम पूछे कि हुजूर हमें क्यों ले जा रहे हैं तो पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि तुम गाड़ी में बैठोगे की यही बताऊं फिर मुझे जबरन पुलिस चौकी अमला बगदरा ले गए चोरी घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई करीबन 1:00 बजे किसी अनजान शख्स का फोन चौकी प्रभारी के मोबाइल पर आया और मुझे प्रताड़ित करने को कहा गया जिस पर मुझे फिर कई बार मारा गया।

चोरी मामला में चोरों को छोड़ किया गया निर्दोष का पिटाई पुलिस कार्यवाही से आप को भी घिन आना स्वाभाविक- पुलिस को दंड देने का प्रावधान नहीं होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आए दिन निर्दोष आरोपियों को दंडित किया जा रहा है इतना ही नहीं चोरी मामले में उठाकर पुलिस द्वारा निर्दोष पर 151 की कार्यवाही की गई ऐसी कार्यवाही देख बगदरा पुलिस को हेयदृष्टि से देखने के साथ हर किसी को घिन आना स्वाभाविक बात है।

पीड़ित दूधनाथ ने बताया कि

4 सितंबर 2024 को पुलिस चौकी बगदरा क्षेत्र के ग्राम रेही में चोरों द्वारा दो नग समर्शियल मोटर पंप चोरी किया गया था जिन चोरों सहित मोटरसाइकिल और चोरों का आधार कार्ड बगदरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया था लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा चोरों से साठगांठ बना रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया और चोरी मामले में मुझे पुलिस घर से उठा चौकी ले गई और गंभीर रूप से मारपीट कराया गया और मुझ पर फर्जी 151 का अपराध दर्ज का न्यायालय भेजा गया जहां से परिजन छूटने के बाद चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमारा इलाज करवाये है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments