Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब ,जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध जोरदार प्रहार

 टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब ,जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध जोरदार प्रहार

दिनांक 01/11/2024 से प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा जिला स्तरीय अभियान

अभियान अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 85 प्रकरण कायम कर 661 लीटर कीमती लगभग ₹2,67,111/- रु. की गई जब्तपुलिस द्वारा जुआ/सट्टा के विरुद्ध  रेड कार्यवाही कर 17 प्रकरण कायम कर 68 आरोपियों से ₹38475/- जब्त किए,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा, शराब,मादक पदार्थ का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिनांक 01/11/2024 से अभियान चलाया जा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में दिनांक 01.11.24 से जारी अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थाना/ चौकी अंतर्गत अवैध शराब बेचते हुए पाए जाने वाले आरोपियों पर 34 आबकारी एक्ट के तहत 85 अपराध कायम कर अवैध शराब कुल 661 लीटर कीमती लगभग ₹2,67,111/- की जब्त कर कार्यवाही की गई एवं जुआ सट्टा पर रेड कार्यवाही कर 68 आरोपियों के विरुद्ध 17 प्रकरण कायम कर ₹38475/- जब्त किए गए ।

उपरोक्त अभियान में थाना खरगापुर अंतर्गत चौकी देरी द्वारा ग्राम छिदारी में रेड कार्यवाही करते कुल 124 लीटर अवैध शराब कीमती ₹64500/-की जब्त की गई थी साथ ही थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम महाराजपुरा में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित 04 पुलिस टीमों द्वारा अवैध मादक पदार्थ मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूँछताँछ कर वैधानिक कार्यवाही की गई..

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments