यह पर्यटक स्थल अपनी ओर कर रहा आकर्षित
आप मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान घूमने जा रहे हैं या खजुराहो जाना हो तो नैशनल हाईवे के किनारे स्थित पांडव वॉटरफॉल जरूर देखें।
ये वाटर फॉल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खजुराहो से 34 किलोमीटर और पन्ना से 14 और सतना से 85 किलोमीटर और अपने प्रयागराज से 270 किलोमीटर की दूर है, ये झरना खजुराहो-पन्ना राजमार्ग पर स्थित है और यह खजुराहो के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। यह झरना लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. नीचे दिल के आकार के कुंड में परिवर्तित हो जाता है. कुंड तक पहुंचाने के लिए आपको 295 सीढ़ियां उतरकर नीचे जाना होता है,
यह झरना मानसून के मौसम में और भी अधिक शानदार दिखाई देता है। पांडव फॉल के तल पर कई प्राचीन गुफाएं स्थित है. ऐसा माना जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास के दौरान कुछ समय इन्हीं गुफाओं में निवास किया था।। स्वतंत्रता आंदोलन के समय अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भी कुछ समय इन गुफाओं में बिताया था
संवाददाता_राहुल प्रताप सिंह
0 Comments