विद्युत के लिए दो माह से तरस रहे राज्य मंत्री राधा सिंह की विधानसभा के आदिवासी
मामला सिंगरौली जिले के आरक्षित आदिवासी सीट के लोटान गांव से है जहां पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 2 महीने से जले ट्रांसफार्मर में बाधित बिजली को सुचारू रूप से चलाए जाने की मांग को लेकर है ।
जहां ग्रामीणों ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
ग्रामीणों का ये भी कहना है कि हमने इसकी शिकायत जनसुनाई में कलेक्टर के समक्ष भी किया है लेकिन आज तक कोई उचित न्याय नहीं मिला हमारी खड़ी धान की फसल सुख गई है इस ओर सुनने वाला कोई नहीं है ।
इसमें ग्रामीणों ने भी कहा कि हमने अपने विधायक को इस लिए जिताया और जब राज्यमंत्री बनी तो हमें उम्मीद थी कि हमें न्याय मिलेगा लेकिन अब तो न्याय की आश में आंखे सिर्फ टकटकी लगाए है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments