Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगरौली में विद्यालय से क्यों किया जा रहा दुर्व्यवहार पानी को तरस रहे देश के भविष्य

 सिंगरौली में विद्यालय से क्यों किया जा रहा दुर्व्यवहार पानी को तरस रहे देश के भविष्य

मामला सिंगरौली जिले के मोरवा पिंडरताली से है जहां पर कोयला खदान आ जाने से देवरी डांड विस्थापित प्राथमिक स्कूल उचित सुविधाओं के लिए तरस खा रही है 

आपको बताते चले कि यह स्कूल बीते 2 वर्ष पहले नई जगह पर विस्थापित तो कर दी गई है लेकिन इस स्कूल में आज भी पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं है देश के भविष्य मासूम पानी पीने के लिए दूर किसी हैंडपंप पर जाते है , इस स्कूल में न तो खुद का हैंडपंप है और न ही खुद के भवन में विद्युत की व्यवस्था।

वहीं इस स्कूल में सुरक्षा के भी चाक चौबंद नहीं है क्योंकि जिस जगह पर इस स्कूल को विस्थापित किया है वो 24 घंटे चलने वाली सड़क के पास है लेकिन स्कूल में बाउंड्रीवाल तक  नहीं बनाया है और छोटे बच्चे स्कूल के मध्यान भोजन बाद पानी के लिए बाहर निकलते है उस समय अचानक से किसी दिन अनहोनी होने की आशंका होती है और अगर भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित हुई तो उन मासूमों के साथ हुए हादसे का जिम्मेदार कौन होगा।

वही इस संबद्ध में जब हेड मास्टर सी  एल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने इस संबंध में कई बार विभाग को चेताया है लेकिन आज तक कोई भी उचित निष्कर्ष नहीं निकला है।

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments