Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पति की शिकायत करने पहुंची शादीशुदा युवती को देखते ही दिल हारा थाना प्रभारी, दिया ऐसा ऑफर कि एसपी ने कर दिया सस्पेंड

 पति की शिकायत करने पहुंची शादीशुदा युवती को देखते ही दिल हारा थाना प्रभारी, दिया ऐसा ऑफर कि एसपी ने कर दिया सस्पेंड



निलंबित थाना प्रभारी 

मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने हरसूद के थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए. एसपी ने युवती की शिकायत पर एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है.

 युवती ने कई दिनों तक थाना प्रभारी का टॉर्चर झेला. लेकिन बाद में एसपी से इसकी शिकायत कर दी. उसने लिखित में खंडवा के एसपी को आवेदन दिया. हरसूद थाने के टीआई अमित कोरी पर छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया. साथ ही साइबर स्टॉकिंग का भी आरोप लगाया।

पीड़िता ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए टीआई की तरफ से मोबाइल पर भेजे कुछ वॉट्सऐप मैसेज भी एसपी को दिखाए. युवती की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने तुरन्त कार्रवाई की और आरोपी टीआई अमित कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. यही नहीं साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच भी एडिशनल एसपी को सौंप दी.

पति से विवाद हुआ था

युवती अपनी शिकायत लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी. आरोपी टीआई से जान-पहचान के सवाल पर पीड़िता ने बताया कि कुछ वक्त पहले किसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत लेकर वह हरसूद टीआई अमित कोरी से मिली थी. हालांकि पति से हुआ विवाद तो कुछ दिन में आपसी समझौते से सुलझ गया. लेकिन इस बीच युवती का नम्बर टीआई के पास पहुंच गया, जिसके बाद वे उसका इस्तेमाल उसके साथ चैट कर उसे परेशान करने में करने लगा.

पीड़िता की सुनाया ये रहा घटनाक्रम

युवती के अनुसार टीआई उसे बार-बार मैसेज करता था. इस बीच जब पीड़िता ने उसे फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो टीआई इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगा. जब उसने दोनों प्लेटफॉर्म पर उसे ब्लॉक किया, तो वह युवती के घर के चक्कर लगाने लगा. इस दौरान थाना प्रभारी युवती पर साथ रहने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. उसने युवती को इंदौर में एक फ्लैट दिलाकर साथ रखने का लालच भी दिया था, और जब युवती ने इसका विरोध किया तो थाना प्रभारी ने युवती का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया था. लेकिन युवती ने किसी तरह उसे दांतों से काटकर उससे अपना पीछा छुड़ाया था. जिसके बाद वह इस घटना की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची थी.

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments