शिक्षक ने कर दी दसवीं क्लास के छात्र की पिटाई छात्रों में आक्रोश
सी.एम राइज विद्यालय हटा में शिक्षक राकेश गोस्वामी के द्वारा विद्यार्थियों के साथ की गई अभद्रता एवं मारपीट के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हटा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपते हुए छात्रहित में कोई ठोस कदम उठाने की मांग की गई। शिक्षक राकेश गोस्वामी पर आरोप है कि वह विद्यार्थियों से ठीक से वर्ताव नहीं करते हैं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हाल ही में राकेश गोस्वामी द्वारा छात्र बादल अहिरवार की पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़ित बादल अहिरवार पिता परमलाल अहिरवार ने बताया कि उसके हाथ में माइनर फैक्चर आया है जिसका इलाज चल रहा है ।शिक्षक राकेश गोस्वामी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसके बावजूद भी वह सरकारी स्कूल में पढ़ाने आता है जब कोई भी छात्र कुछ सवाल करते हैं तो वह बच्चों को उल्टा सीधा डांटने लगते हैं।
ज्ञापन के दौरान नगर मंत्री निखिल रजक, अजीत विश्वकर्मा हर्ष प्रतीक कुसमरिया, पृथ्वी प्रताप, शांतनु खटीक, हर्ष चौहान दीपेश शशि एवं अन्य कार्यकर्ताओं समेत विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।
संवाददाता : राजधर अठ्ठया
0 Comments