शासकीय आई टी आई कॉलेज के हॉस्टल का मरम्मत कराने की मांग को लेकर छात्र हुए कलेक्ट्रेट में एकत्रित
जिम्मेदार अधिकारी छात्रों की समस्या पर गौर नहीं फरमा रहे हैं। जिससे भय के साये में छात्रों की रात गुजर रही है। मंगलवार को कॉलेज के सैकड़ों छात्र लामबंद हो गए और समस्या का समाधान करने अधिकारियों को बाध्य कर दिया। इसके बाद हॉस्टल की समस्या को संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने संज्ञान में लिया और संबंधित जिम्मेदारों को तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। आईटीआई कॉलेज पचौर के छात्रावास में रह रहे आधा सैकड़ा से ज्यादा छात्रों के साथ भविष्य अधीक्षक और प्राचार्य खिलवाड़ कर रहे हैं। आईटीआई के छात्रों ने वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर ने कॉलेज प्रचार्य से फोन पर चर्चा कर साफ -सफाई, पानी और बिजली समय पर मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं जिम्मेदारों को हिदायत देते हुए संयुक्त कलेक्टर ने कहा कि अबकी बार शिकायत मिली तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
जाम हो गए हैं शौचालय
छात्रावास के शौचालयों की नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण शौचालय जाम हो गए हैं। उसमें जाने से छात्र परहेज कर रहे हैं। वहीं शौचालय की गंदगी से परिसर में फैल रही दुर्गंध की समस्या से छात्रों का जीना दुश्वार हो गया है। पूर्व में छात्रावास के जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी जब साफ सफाई नहीं कराई गई। तो छात्रों में आक्रोश पनप रहा था। इसके बाद इस समस्या को कॉलेज प्राचार्य को भी अवगत कराया।
इनका कहना
आईटीआई छात्रों के हॉस्टल में बिजली, पानी सहित अन्य समस्याएं बनी हुई हैं। यह संज्ञान मेें आने के बाद तत्काल कॉलेज प्राचार्य से बात कर समस्याओं के संबंंध में बताते हुए निर्देशित किया है कि उक्त छात्रावास का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने के लिए सुनिश्चित करें।
संजीव पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर, सिंगरौली
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments