नो फिकर की खबर के बाद खरगापुर विधायक चंदा सिंह गौर की लगी अक्ल ठिकाने खाद की समस्या को लेकर पलेरा में अधिकारियों की बैठक ली
जिले में खाद की समस्या को लेकर किसान परेशान है। खरगापुर विधायक चंदा सिंह गौर ने समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नियम अनुसार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। दरअसल, जिले में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान है। 3 दिन पहले पलेरा में किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। बल्देवगढ़ में किसानों ने खाद की कमी को लेकर विरोध जताया था। किसानों की समस्या को देखते हुए बुधवार को खरगापुर विधायक चंदा सिंह गौर ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार और थाना प्रभारी से नियम अनुसार किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक गौर ने कहा कि तहसीलदार को सभी सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी को खाद वितरण केंद्र और सोसाइटियों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखना के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। आगामी दिनों में किसानों की खाद की समस्या का समाधान हो जाएगा। विधायक ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की।1 महीने में हो चुके आधा दर्जन प्रदर्शन ,डीएपी खाद के लिए पिछले एक माह के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा प्रदर्शन हो चुके हैं। टीकमगढ़ के कृषि उपज मंडी में बनाए गए वितरण केंद्र में किस दो बार जाम लगाकर विरोध जता चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भगत राम यादव के नेतृत्व में किसानों ने अस्पताल चौराहे पर चक्का जाम किया था। तीन दिन पहले सपा कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने पलेरा में सड़क पर प्रदर्शन किया था। पलेरा में किसानों के द्वारा गोदाम से कालाबाजारी करने के आरोप लगाए गए थे साथ ही वहां पर पदस्थ मैनेजर जो 10 वर्षों से जमे हुए हैं उनको हटाए जाने की भी मांग की गई थी लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है हालांकि खरगापुर विधायक चंदा रानी सुरेंद्र सिंह गौर के द्वारा अधिकारियों एक बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी लापरवाही बरतेगा उसको बक्सा नहीं जाएगा किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से खाद वितरण किया जाए यदि कोई लापरवाही बरतेगा तो ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्राइवेट दुकानदार यदि शासन से निर्धारित रेट से अधिक दामों पर डीएपी यूरिया खाद बेचते हैं तो उनकी कोई भी शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश विधायक के द्वारा दिए गए।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments