Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मऊगंज के हनुमना में चलती हुई जननी एंबुलेंस में नाबालिग साली से गैंगरेप

 मऊगंज के हनुमना में चलती हुई जननी एंबुलेंस में नाबालिग साली से गैंगरेप 

मध्‍य प्रदेश में मऊगंज के हनुमना में रिश्‍ते की फिर हत्‍या हो गई। अपनों ने ही अस्‍मत लूट ली। जननी एक्सप्रेस में दुष्‍कर्म करने के बाद रातभर शहर में घुमाते रहे, सुबह पीडि़ता घर पहुंची। युवती की हालत देख स्‍वजन चिंता से घिरे, पूछने पर सच्‍चाई पता चली तो थाने पहुंचकर न्‍याय की गुहार लगाई।

घटना मऊगंज जिला मुख्यालय के हनुमना में  जननी एक्सप्रेस के चालक ने किशोरी को बहलाकर जननी एक्सप्रेस में बैठा लिया। सूनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया। मुख्य आरोपी नाबालिग का जीजा दुष्कर्म करने वाले अन्य दो दोस्‍तों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

ममेरी बहन और उसके मामा ने रखा सारा खेल

युवती का कहना है कि एंबुलेंस में पीछे मैं और ममेरी बहन बैठ गए। जीजा राजेश केवट, मामा रामायण एंबुलेंस में आगे की सीट पर बैठ थे। ड्राइविंग कर रहा पंंडित कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में पानी लेने के बहाने अंजाम दिया।

मुख्य आरोपी और ड्राइवर गिरफ्तार, दो की तलाश जारी हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर राजेश केवट और एंबुलेंस ड्राइवर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। रामायण और मंजू की तलाश की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने कहा, 'वारदात में इस्तेमाल एंबुलेंस जब्त की गई है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments