रैपुरा खाद वितरण केंद्र में मिला फर्जीवाड़ा, एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
किसानों से 9 रूपए प्रति बोरी अधिक वसूली, वितरण टोकन व्यवस्था में भी मिली गड़बड़ी
रैपुरा खाद वितरण केंद्र में हो रही अनियमितताओं की बार-बार खबर मिलने पर शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने बुधवार को वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें बड़ी मात्रा में फर्जीवाड़ा सामने आया टोकन के आधार पर खाद वितरण हो रहा था उसमें भी गड़बड़ी पाई गई साथ ही खाद वितरण केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों से 9 रुपए प्रति बोरी अधिक पैसा वसूला जा रहा था
शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल शाम 4:00 बजे खाद वितरण केंद्र भरवारा वेयर हाउस पहुंची जहां उन्होंने किसानों से समस्याओं के बारे में बात की वहां किसानों द्वारा यह बताया गया कि यूरिया 275 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से राशि ली जा रही है जबकि शासकीय निर्धारित मूल्य 266 रुपए है यही हाल डी ए पी का भी है, वितरण केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों से निर्धारित मूल्य की जगह अधिक राशि वसूली जा रही है, साथ ही वितरण केंद्र के बाहर सूचना पटल पर उपलब्ध मात्रा और निर्धारित मूल्य कहीं भी प्रदर्शित नहीं किया गया इस कारण SDM ने वितरण केंद्र प्रभारी को तलब किया और जमकर फटकार लगाई साथ ही उचित मूल्य पर खाद विक्रय के निर्देश दिए
संवाददाता : ललित शर्मा
0 Comments