सैकड़ो की संख्या में भेल कर्मचारियों ने भेल स्पोर्ट्स क्लब को राज्य सरकार को सौंपे जाने पर किया विरोध
बीएचईएल गेट क्रमांक 5 पर सैकड़ो की संख्या में भेल कर्मचारियों ने बीएचई कामगार ट्रेड यूनियन सीटू के नेतृत्व में भेल स्पोर्ट्स क्लब को राज्य शासन को सौंपे जानेपर विरोध किया। यूनियन के अध्यक्ष लोकेन्द्र शेखावत ने कहा कि बीएचईएल का यह स्पोर्ट्स क्लब कर्मचारियों की मेहनत की कमाई से बना है।इस स्पोर्ट्स क्लब से अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी निकले हैं,जिन्होंने देश का नाम विभिन्न खेलों में रोशन किया है। इसको विधिवत चलाने की जरूरत है।यह क्लब बीएचईएल की धरोहर के रूप में घोषित करना चाहिए।यदि राज्य सरकार इस क्लब को अपने अधीन लेने की कोशिश करती है,तो यूनियन आगे से उग्र आंदोलन खड़ा करेगी और राज्य सरकार को यह है,किसी भी कीमत पर हस्तांतरित होने नहीं देगी। श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि इस क्लब में कर्मचारियों की लगभग ढाई करोड़ की राशि है,जिससे क्लब को बहुत अच्छी तरीके से मेंटेन किया जा सकता है,परंतु मैनेजमेंट की नाकामियों से और चुनाव नहीं होने की वजह से यह क्लब आज दुर्दशा की स्थिति में है और प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से जमा फण्ड का उपयोग करना चाहिए ताकि क्लब पूर्व की भांति रोशन हो सके और क्लब के पैसे का इस्तेमाल सही जगह किया जा सके। यूनियन के नरेश जादौन ने कहा कि इस क्लब को राज्य सरकार को देने में बीएचईएल की कुछ यूनियन सहयोग कर रही हैं।हम उसके खिलाफ भी आंदोलन तेज करेंगे। यूनियन प्रवक्ता अतुल मालवीय ने जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रदर्शन में यूनियन के कोषाध्यक्ष शाहिद अली, विनय सिंह , कुलदीप मौर्य,गोपाल गुप्ता, नितिन अकोदिया,अरविंद राज, राजेश रजक,राकेश वर्मा, राजू आर्मो, कैलाश मालवीय ,अशोक पटेल, शमीम खान,राकेश वर्मा, संदीप वर्मा ,सौरभ शर्मा ,प्रमोद गौड सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।
संवाददाता : खुशी ढ़िमोले
0 Comments