03 स्कूली बच्चे हुए लापता 15 दिन बीत जाने के बाद भी नही मिल पाया कोई  सुराग 

सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र का मामला परेशान परिजनों ने SP से लगाई गुहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच दिया आवेदन

 सिवनी के जिले के  घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 स्कूली  बच्चे लापता हो गए हैं। यह सभी तीनों बच्चे धनौरा विकासखंड के खमरिया गांव में स्थित आजाक माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं के छात्र हैं। जो घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। बच्चो को लापता हुए 15 दिनो का वक़्त गुजर जाने के बाद भी अब तक बच्चों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग पाया है। फिलहाल परिजनों ने सिवनी एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक महोदय  से उचित कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=m7ltp_WSqs0

संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर