बंडा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरा में राशि पूर्ण लेकिन धरातल निर्माण कार्य अपूर्ण
ग्राम पंचायत घोघरा में पंचायत के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताय सामने आयी है जहां पर ग्रामीणोंयो के आरोप है सरपंच द्वारा कहीं की स्वीकृत सीसी सड़क स्वयं की निजी जगह में बना ली गई है वही देखा जाय कचड़ा डालने वाले नाडेप जमीन से 6 इंच की ऊंचाई की केवल बीम डालकर नाडेप का आकार बनाया गया जबकि ज़मीनी हक़ीक़त देखी जाय तो 10 नाडेप निकाले गए हैं जिनमें एक नाडेप की राशि 32 हजार हैं लेकिन ज़मीनी स्तर सभी कार्यों में औपचारिकता की गई है वही देखा जाय ग्राम में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं नाली सड़क स्वागत द्वारा भी सभी गुणवत्ताहीन हैं ग्रामीणों को कोई आवास की सुविधा नहीं ग्रामीणों के आरोप हैं सरपंच द्वारा कहा जाता है जिससे से शिकायत करनी हो करदो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता
संवाददाता : सुधीर श्रीवास्तव
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=m2nNAQXRydA
0 Comments