ग्राम पंचायत मोहपानी की अनियमितता हुई उजागर भारी भ्रष्टाचार 22,14,770 रूपए की रिकवरी
नरसिंहपुर जिला की तहसील गाडरवारा जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत लगातार अपने भ्रष्टाचार का अवार्ड लेकर मध्यप्रदेश में अपना परिचम लहरा रही है, ग्राम पंचायत धमेटा पर जहां 23 लाख 84 हजार 619 रूपए की रिकवरी सामने आई थी वही लगातार धरना प्रदर्शन कर आदिवासी समाज ने भी ग्राम पंचायत मोहपानी मे हुए भ्रष्टाचार की अर्थी लेकर मोहपानी पंचायत से कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर तक 85 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जिम्मेदार सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा गरीबों के हक की राशि निकाल कर डकार जाने के विरोध में प्रदर्शन करने पर निष्पक्ष जांच हुई जिसमें लगभग 29 बिन्दुओ पर जिला पंचायत नरसिंहपुर की जांच दल ने बारीकी से जांच की जिसमें 22 लाख 14 हजार 770 रूपए का गमन पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दोशियों और भ्रष्टाचारियों को पद से हटाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए ताकि क्षेत्र में गरीब और शासन की राशि गमन करने में भ्रष्टाचारियों को सोचना पड़े।
संवाददाता : रजनीश कुमार कौरव
0 Comments