एसडीएम से की गई शिकायत निर्देशित पत्र को हल्का पटवारी रखा ठंडा बस्ते में मामला लेना चाहिए संज्ञान
मध्य प्रदेश सिंगरौली जिला के चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम सुकहर से बताया जा रहा है ग्राम सुकहर पटवारी हल्का गड़़वानी स्थित प्रधानमंत्री सड़क मार्ग कुड़ैनिया से मनिकपुर रोड सुकहर पुल के पास भूमि स्वामी होने के बाद भी मध्य प्रदेश शासन के जमीन में गांव के सरहंग व्यक्ति अशोक सिंह द्वारा शासन के भूमि में मकान बनाकर रोड के पटरी सहित संपूर्ण रकवा पर अतिक्रमण कर लिया अतिक्रमण होने के कारण आए दिन लोग एक्सीडेंट हो चोटिल होते ही हैं अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शिकायतकर्ता जानकारी देते हुए बताया कि गांव का दबंग अशोक सिंह स्वयं भू स्वामी होते हुए भी मध्य प्रदेश शासन की भूमि अतिक्रमण कर मकान बनवाया है जिसकी लिखित शिकायत 8 अक्टूबर 2024 को उपखंड अधिकारी चितरंगी से किए थे जिस शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी द्वारा प्रतीक गौर हल्का पटवारी गड़़वानी मोबाइल नंबर 9871667625 को जांच कार्यवाही हेतु बकायदा निर्देश के साथ मार्क किया गया था किन्तु प्रतिक गौर हल्का पटवारी अतिक्रमणकारी से तालमेल बना शिकायत पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, वही सैकड़ो वर्षों से शासन के भूमि में बसे भूमि हींन गरीब दलितों को दबंगों के दबाव में वही पटवारी अतिक्रमण की प्रतिवेदन तहसीलदार के पास भेज बकायदे नोटिस भेजवाते हुए अपने पावर का पूर्ण उपयोग कर गरीबों को परेशान कर रहा है। ऐसे में खबर के माध्यम से सुरेश जाधव उपखंड अधिकारी चितरंगी का ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रतीक गौर हल्ला पटवारी के प्रति उचित कार्यवाही की मांग की जाती है
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments