Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर के गर्ल्स कॉलेज के 30 सीटर नवीन हॉस्टल को शुरू करवाने की मांग को लेकर गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं हॉस्टल के सामने धरने पर बैठी

शहर के गर्ल्स कॉलेज के 30 सीटर नवीन हॉस्टल को शुरू करवाने की मांग को लेकर गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं हॉस्टल के सामने धरने पर बैठी

कन्या शासकीय महाविद्यालय की आबंटित जमीन में 3 वर्ष पूर्व छात्राओं के रहने के लिए गर्ल्स हॉस्टल बनाया गया था,3 वर्षों से हॉस्टल खाली है। छात्राओं ने हॉस्टल जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर हॉस्टल के बाहर धरना प्रदर्शन किया शाम को बड़वानी विधायक राजन मंडलोई छात्राओं से मिलने पहुंचे जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन से छात्राओं की सुध लेने प्रोफेसर पहुंचे। हॉस्टल ट्रेचिंग ग्राउंग के पास है जहां अंधेरा पसरा रहता है वीरान और सुनसान जगह पर हॉस्टल होने से सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्टल 3 वर्षों तक खाली रहा। हॉस्टल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते वीरान पड़ा है। छात्राओं ने 7 दिनों के अंदर हॉस्टल शुरू नहीं किए जाने पर समान लेकर रहना प्रारंभ करने की चेतावनी दी है। वही बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने छात्राओं की समस्या को लेकर कॉलेज के प्रोफेसर से  चर्चा की है।

संवाददाता : हेमन्त नागझिरिया

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=qwahkHUzGvI

Post a Comment

0 Comments