ई रिक्सा चालकों को आ रही समस्याओं को लेकर रिक्सा यूनियन अध्यक्ष तिलक सिंह यादव सहित सैकड़ों ई रिक्सा चालक पहुंचे खजुराहो थाने सौपा ज्ञापन
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो मै ई रिक्सा चालकों को आ रही समस्याओं को लेकर आज ई रिक्सा यूनियन अध्यक्ष तिलक सिंह यादव सहित सैकड़ों ई रिक्सा चालक पहुंचे खजुराहो थाने पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर खजुराहो थाना प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन और सुनाई समस्या जल्द निराकरण का दिया गया आश्वासन।
ई रिक्सा यूनियन अध्यक्ष तिलक सिंह यादव का मीडिया के माध्यम से कहना है कि खजुराहों मार्केट से पाहिल वाटिका होते हुऐ बसों की आवाजाही होती है जिस कारण खजुराहो मार्केट में अव्यवस्था हो रही है एवं ट्राफिक जाम लग जाता है इस कारण खजुराहों के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है बीच मार्केट से आवाजाही के कारण छोटे रिक्शे चालक जो सवारी ढूंढ कर अपना भरण-पोषण कर रहे है उनको सवारी ना मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मै ई रिक्सा यूनियन अध्यक्ष होने के नाते अपने सभी ई रिक्सा चालकों के साथ हूं।
खजुराहो में बस स्टेंड होते हुऐ भी नियम विरुद्ध बस चालक बसों को मार्केट से ले जाते हैं जिस पर कार्रवाई की जाए
संवाददाता : गनेश रैकवार
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=M6dOJW-RGqc
0 Comments