एक्शन मूड में नरसिंहपुर परिवहन विभाग, नियमों के उल्लंघन पर एक लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना 

 तेन्दूखेड़ा नरसिंहपुर परिवहन मंत्री के गृह जिले में एक्शन में आया आरटीओ विभाग देररात्री तेंदूखेड़ा नगर में पुलिस दलबल के साथ परिवहन अधिकारी जिंतेंद्र शर्मा ने की विभिन्न परिवहन नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर ताबड़तोड़  कार्यवाही की जिसमें तीन वाहनों को जप्त किया गया बांकी अन्य चार वाहनों से एक लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना परिवहन अधिकारी ने वाहन चालकों पर ठोका वही हिदायत दी है कि अगर कोई भी वाहन चालक परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करेगा उसे पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी 

साथ ही एनटीपीसी से परिवहन होने वाली डस्ट का ओर गिट्टी से भरे डंफर परिवहन करते हुए 3 डंफर को जप्त किया हे जो परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे

डंफर से गिट्टी ओर एनटीपीसी से निकलने वाली डस्ट का परिवहन किया जा रहा था  अगर कोई भी डंफर या वाहन जो परिवहन नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर लगातार कार्यवाही की जावेगी.

 संवाददाता : रजनीश कुमार कौरव 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=1s8lcWnUREs