Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कबाड़ की बाटलो से बनाया सुंदर जुगाड : पिता के लगाए पेड़ पौधे बने प्रेरणा की मिशाल

कबाड़ की बाटलो से बनाया सुंदर जुगाड : पिता के लगाए पेड़ पौधे बने प्रेरणा की मिशाल

कहते है आज के समय में सब काम की चीजें होती है बशर्त है आपको उन्हें काम में लेना आना चाहिए। ऐसी ही अनोखा कार्य नगर के समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के संस्थापक आशीष राय ने करके दिखाया है। जिन्होंने घर के कबाड़ में पड़ी खराब बाटल और केनो से अनोखे और अदभुत पोर्ट बनाकर पर्यावरण के संरक्षण में एक नई मिशाल पेश की। 

बाजार में आमतौर पर पौधों को लगाने वाले पोर्ट करीब पचास से लेकर पांच सौ रुपए तक के आते है। लेकिन आशीष ने कबाड़ से जुगाड का जो दिमाग लगाया उसमें सुंदर और मनमोहक पोर्ट में महज पांच से दस रुपए का खर्च आता है। जो कि मार्केट के साधे सिंपल से बहुत ही शानदार लगते है। कबाड़ से जुगाड की प्रेरणा पर आशीष बताते है कि मेरे पिता स्वर्गीय अशोक राय को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक था। उनका पेड़ पौधे के प्रति आत्मीय रिश्ते जैसा लगाव था। लेकिन विगत महीनों पूर्व उनके लोकगमन के बाद से मेने पेड़ पौधे को ही उनकी आत्मीय संपत्ति मानकर उसके संरक्षण का संकल्प लेकर कार्य कर रहा हूं। जिन पेड़ पौधे से कभी मैं दूरी बना लेता था, आज उन्ही पेड़ पौधे के साथ जब होता हूँ तो सोचता हूँ कि मैं अपने पिता के साथ हूँ।

 संवाददाता : रजनीश कुमार कौरव 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=ZObnvH5_d1g


Post a Comment

0 Comments