पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हराया, एशिया कप के सांसें रोक देने वाले मुकाबले में दर्ज की जीत
टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 282 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 237 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसे 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए निखिल कुमार और समर्थ नागराज ने अच्छा परफॉर्म किया. आयुष मात्रे ने भी दम दिखाया. लेकिन टीम इंडिया मैच जीत नहीं सकी. चर्चित युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इस मुकाबले में खेले.
भारत के लिए मोहम्मद इनान और युद्धजीत आखिरी में अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके. इनान ने 22 गेंदों में 30 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. युद्धजीत ने नाबाद 12 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए आयुष मात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने आए. लेकिन वैभव महज 1 रन बनाकर आउट हुए. जबकि आयुष 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. आंद्रे सिद्धार्थ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान मोहम्मद अमान भी कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 16 रन बनाए. निखिल कुमार ने 67 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया के लिए निखिल का अर्धशतक
भारत के लिए निखिल नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. निखिल ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इनके अलावा कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका. किरन महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हरवंश सिंह 26 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक राज भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पाकिस्तान के लिए शाहजैब ने जड़ा शतक
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 281 रन बनाए. इस दौरान शाहजैब खान और उस्मान खान ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. शाहजैब ने शतक लगाया. उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन बनाए. शाहजैब की इस पारी में 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. उस्मान ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. मोहम्मद रिआजुल्लाह ने 27 रन बनाए. हारून अरशद 3 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के लिए आयुष-समर्थ ने बॉलिंग में दिखाया कमाल
भारत के लिए बॉलिंग में समर्थ नागराज और आयुष मात्रे ने कमाल दिखाया. समर्थ ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. आयुष ने 7 ओवरों में महज 30 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने भी 1 मेडन ओवर निकाला. युद्धजीत गुहा ने 1 विकेट लिया. किरण चोरमेल को भी एक विकेट मिला.
0 Comments