Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहला टेस्ट हराकर WTC प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा बदलाव, क्या टीम इंडिया को हुआ नुकसान?

 दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहला टेस्ट हराकर WTC प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा बदलाव, क्या टीम इंडिया को हुआ नुकसान?

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 233 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया. तो क्या इस बदलाव से टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा? आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत और श्रीलंका की हार से टीम इंडिया को क्या नुकसान हुआ और अब प्वाइंट्स टेबल कैसा दिख रहा है. 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर अफ्रीका ने खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज कर लिया है. इससे पहले अफ्रीका पांचवें पायदान पर था. 

क्या टीम इंडिया को हुआ नुकसान?

अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय टीम अफ्रीका-श्रीलंका टेस्ट से पहले भी अव्वल नंबर पर थी और अभी भी पहले ही नंबर पर काबिज है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा 61.11 का जीत प्रतिशत मौजूद है. टीम इंडिया 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 15 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 9 में जीत दर्ज की है. वहीं 5 मुकाबले गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. 

तीसरे पायदान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया 

जीत के बाद अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर अफ्रीका का जीत प्रतिशत 59.26 का हो गया है. फिर तीसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69 का है. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 54.55 प्रतिशत जीत के साथ चौथे नंबर पर है.

फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने वाली श्रीलंका टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. श्रीलंका के पास जीत का प्रतिशत 50 का है. श्रीलंका ने अब तक इस चक्र में 10 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों में टीम ने 5 में जीत दर्ज की और 5 मुकाबले गंवाए हैं. 

Post a Comment

0 Comments