बड़वारा के बैंकों में सुरक्षा का अभाव, ग्राहकों की बढ़ी चिंता बिना सुरक्षा गार्ड के बैंको का हो रहा संचालन
बैकों में व्यक्ति अपने खून पसीने की कमाई ले जाकर रखता है ताकि उसका पैसा सुरक्षित रहे लेकिन कुछ बैंक खुद ही भगवान के भरोसे चल रहे है। कटनी जिले के बड़वारा मुख्यालय में स्थित बैंको में सुरक्षा गार्ड समेत अन्य व्यवस्थाएं मौजूद नहीं है। बात अगर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की जाए तो यहां चोरों ने दो बार बैंक की दीवार तोड़ चुके हैं एक मर्तबा तो लाखों रुपए बैंक से चोरी जा चुके हैं दूसरी बार दीवार में सेंध लगाकर तिजोरी साफ करने का प्रयास किया गया है। इसके बावजूद भी इस बैंक मे सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की गई है ना ही बाहर की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।।वही सुरक्षा को लेकर शाखा प्रबंधक पर्याप्त व्यवस्था होने की बात कह रहे हैं। वही सेंट्रल बैंक में बैक के अंदर से कई बार ग्राहकों के पैसे चोरी होने की घटना सामने आई है सेंट्रल बैंक में गेट पर कोई भी सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की गई है जो बैंक आने वाले व्यक्तियों से आने का मकसद और काम पूछ सके, बैंक परिसर मे अनाधिकृत व्यक्तियों का जमावड़ा बना ही रहता हैं इसके अलावा कियोस्क संचालकों का बैंकों के कार्यों मे हस्ताक्षेप देखा गया है।
बात अगर सहकारी मर्यादित बैंक की जाए तो यह बैंक भगवान के भरोसे ही चल रहा है यहां ना गार्ड है ना ही कोई सुरक्षा के इंतेजामत है टूटे दरवाजे,मरम्मत मांग रही खिड़कियां इस बैंक की हिफाजत कर रही है, सहकारी मर्यादित बैंक बड़वारा के सामने से कई बार पैसे चोरी होने की घटना भी सामने आ चुकी है। बैंक प्रबंधक ने बताया कि जितने सुरक्षा के इंतेजामत होना चाहिए उतने नहीं है फिर भी काम चल रहा है।
बड़वारा मुख्यालय में तीन एटीएम मशीन स्थापित है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक समेत नंबर वन एटीएम शामिल है इन तीनों एटीएम मशीन पर कैमरा के अलावा सुरक्षा गार्ड की तैनाती कभी नहीं देखी गई 24 घंटे यह एटीएम भगवान के भरोसे ही चल रहे हैं।
जनपद सदस्य विनय नागवंशी ने बताया कि बड़वारा मुख्यालय में बैंक और एटीएम बिना सुरक्षा इंतजाम के ही संचालित जिससे ग्राहकों को और क्षेत्र की जनता को अपने पैसे को लेकर चिंताएं बनी रहती है बैंक और एटीएम में गार्ड की व्यवस्था न होने से बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी ही रहती है हमारी प्रशासन से मांग है कि बड़वारा क्षेत्र में संचालित बैंको और एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजामत कराया जाए।
ग्रामीण अवध यादव ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र में संचालित बैंक एवं एटीएम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को अपने पैसे की चिंता बनी रहती है जल्द से जल्द बैंकों में गार्ड और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई जाए ताकि ग्राहकों का पैसा महफूज रह सके।
स्थानीय व्यापारी जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हम अपने पैसे को बैंक में रखकर सुरक्षित महसूस करते हैं लेकिन बैंक ही जब सुरक्षित नहीं है तो पैसा कैसे सुरक्षित होगा। बड़वारा में पिछले कुछ महीनों के भीतर व्यापारी के पैसे छीनकर भागने की घटना सामने आ चुकी है। हमारी मांग है की बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाए।
बैक खातेदार रंजीत कुमार ने चिन्ता जताते हुए बड़वारा में संचालित बैंक और एटीएम मे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने की मांग की है।
मामले पर बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में दीवाल तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था, जिस पर गंभीरता के साथ कार्यवाही की गई है बैंक और एटीएम मे गार्ड एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है। पुलिस रात्रि के दौरान ग्रस्त भी कर रही है और समय समय पर पुलिस बैक में जाकर बैंक कर्मियों को सतर्क रहने एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रबंध करने हेतु समझाइश देती है
संवाददाता : एजाज़ खान
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=JHFlGR1w8jU
0 Comments