Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन था आखिरी शिकार?

 अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन था आखिरी शिकार?

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी कमाल दिखाया है. अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आश्विन का आखिरी इंटरनेशनल शिकार कौन बना. 

अश्विन ने वनडे फॉर्मेट का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. यह मैच अक्तूबर 2023 में खेला गया था. वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. अश्विन आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला. यह मुकाबला इसी साल 6 दिसंबर से खेला गया.

कौन बना अश्विन का आखिरी इंटरनेशनल शिकार -

अश्विन ने आखिरी इंटरनेशनल विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में लिया. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मिचेल मार्श को आउट किया. मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में बैटिंग करने आए थे. वे 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे. ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका था. अश्विन इस टेस्ट के बाद ब्रिसबेन में नहीं खेल पाए. वे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. 

अश्विन के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड -

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें स्थान पर हैं. वे भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन एक ही टेस्ट पारी में शतक लगाने के साथ-साथ पांच विकेट भी ले चुके हैं. ऐसा टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी कर चुके हैं. अश्विन टेस्ट में 537 विकेट और वनडे में 156 विकेट ले चुके हैं

Post a Comment

0 Comments