Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नितीश रेड्डी ने शतक के बाद क्यों पहनाया अपने बैट को हेल्मेट, खुद खोला बड़ा राज

 नितीश रेड्डी ने शतक के बाद क्यों पहनाया अपने बैट को हेल्मेट, खुद खोला बड़ा राज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने शतक लगाकर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया था. वो सेंचुरी पूरी करने के बाद अपने घुटनों पर बैठे, फिर हेल्मेट को बैट के ऊपर रख दिया था. उनका यह सेलिब्रेट करने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उनके साथ-साथ टीम इंडिया का पूरा डगआउट इस ऐतिहासिक पारी से झूम उठा था. अब नितीश ने खुद इस सेलिब्रेशन के राज से पर्दा उठाया है.

BCCI द्वारा साझा किए गए वीडियो में नितीश रेड्डी ने अपने सेलिब्रेशन का कारण बताते हुए कहा, "शतक पूरा करने के बाद मैंने बैट को रखा और हेल्मेट को उसके ऊपर रखा. हेल्मेट पर तिरंगा होता है और मैं तिरंगे को सैल्यूट कर रहा था. देश के लिए खेलने का भाव ही प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत होता है."

नितीश रेड्डी ने तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 128 रनों की पार्टनरशिप की थी. इस टेस्ट मैच में नितीश ने 114 रनों की पारी खेली, वहीं सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया था. याद दिला दें कि तीसरे दिन नितीश रेड्डी का शतक पूरा होने के बाद उनके पिता मुत्याला रेड्डी जोश से भरे दिखे और उनकी आंखों से आंसू भी निकलते देखे गए.

जब 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी का शतक पूरा हुआ तब नितीश के साथ मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे थे. सिराज ने भी क्रीज पर समय बिताकर अपने युवा साथी का मनोबल बढ़ाने का काम किया था. सिराज के साथ को लेकर नितीश रेड्डी ने कहा कि, "सिराज हमेशा जोश से भरे होते हैं. वो मुझसे कह रहे थे ,'मैं शतक जरूर पूरा करूंगा." उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था, उन्हें देखकर मुझे अच्छा महसूस हुआ."

Post a Comment

0 Comments