Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से की मुलाकात, फोटो शेयर कर कही ये बात

 प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से की मुलाकात, फोटो शेयर कर कही ये बात

पिछले दिनों भारत के चेज प्लेयर डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बने. डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. इसके बाद डी गुकेश ने काफी सुर्खियां बटोरीं. वहीं, अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डी गुकेश से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने डी गुकेश से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

पीएम मोदी ने डी गुकेश के लिए क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है- शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव डी गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई! मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण. उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है. दरअसल, मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे - एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है.

चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने डी गुकेश

बताते चलें कि चीन के डिंग लिरेन को हराकर डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बने थे. इस 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया. इसके साथ ही डी.गुकेश इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए. गौरतलब है कि गुकेश विश्वनाथ आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.

Post a Comment

0 Comments