'पंचायत' एक्टर आसिफ खान रियल लाइफ में भी बने 'दामाद जी', गर्लफ्रेंड से रचाई शादी
‘पंचायत’ सीरीज ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज है. इस वेब शो के हर किरदार को फैंस बेहद प्यार करते हैं. वहीं सीरीज में आसिफ खान ने दामाद जी यानी गणेश के रोल में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वे पंचायत के दामाद जी के नाम से ही मशहूर हो गए थे. वहीं आसिफ खान अब रियल लाइफ में भी दामाद जी बन गए हैं. दरअसल एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा संग शादी कर ली है.पंचायत के दमाद जी यानी आसिफ खान ने अपनी गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.तस्वीरों में आसिफ अपनी प्यार जेबा को अपना हमसफर बनाकर बेहद खुश दिख रहे हैं. इस तस्वीर में न्यूली मैरिड कपल खूब स्माइल देते दिख रहे हैं.
0 Comments