मधुर चौरसिया हत्याकांड में अवैध घर पर चला बुलडोजर कार्रवाई जारी,कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल रहा तैनात
गाडरवारा बीते पिछले गुरुवार को शहर के नालंदा स्कूल में लगने वाली चौपाटी में दिनदहाड़े मधुर चौरसिया की विकास कुछबंदिया ने पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी.... उक्त हत्याकांड में स्थानीय कुचबंदिया मोहल्ले में आरोपी के परिजनों से जुड़े अवैध घर को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है... इस मौके पर पुलिस के साथ संयुक्त प्रशासन मौजूद रहा
संवाददाता : रजनीश कुमार कौरव
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=epleJzwpi5I
0 Comments