शिक्षकों का भोपाल में दंडवत प्रणाम, मांग पूरी नहीं होने पर मुंडन का ऐलान वहीं अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की माँग बनी चुनावी जुमला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेटिंग शिक्षकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर मुंडन कराने का ऐलान किया है। पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर वेटिंग शिक्षक प्रदर्शन कर चुके हैं। आश्वासन के बाद विरोध खत्म किया था। भोपाल में वर्ग 1 के वेटिंग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली है। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के वेटिंग शिक्षक शामिल है। उच्च माध्यमिक शिक्षक 2023 वर्ग 1 की भर्ती के सेकंड काउंसलिंग में 20 हजार पद वृद्धि की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी वेटिंग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उस समय आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को खत्म कर दिया था, लेकिन वेटिंग शिक्षकों को मिले आश्वासन पर अब तक अमल नहीं हुआ। जिसे लेकर एक बार फिर वेटिंग शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है।मध्य प्रदेश में वेटिंग शिक्षकों जैसी ही खस्ता हाल स्थिति अतिथि शिक्षकों की भी है जिनको मध्य प्रदेश सरकार से आश्वासन तो मिलता है लेकिन नियमितिकरण का हक़ नहीं मिलता, अतिथि शिक्षकों को 2023 में चुनाव से पूर्व तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियमित करने की घोषणा की थी लेकिन सरकार बनने के एक वर्ष बाद भी न तो मोहन सरकार द्वारा अपना वादा पूर्ण किया गया और न अतिथि शिक्षकों को समय पर पगार दी जाती है लेकिन स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह उपहास उड़ाने अतिथि शिक्षकों को मेहमान कह कर शिक्षकों पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ते... अब जनता ही बताए क्या मोहन सरकार को एक वर्ष से वेटिंग में इंतजार कर रहे शिक्षकों के पद बढ़ाने और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की उचित मांग को पूर्ण करना चाहिए?
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=hjBqgGB7zNk
0 Comments