भ्रष्टाचारी ग्राम रोजगार सहायक जितेंद्र शर्मा हुआ निलंबित
जिला नरसिंहपुर की जनपद पंचायत चीचली अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धमेटा में सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की मिलीभगत से लाखों रुपए की राशि निकाल कर गमन किया गया था। जिस पर युवा एवं ग्रामीणों की शिकायत पर निष्पक्ष जांच की गई, जांच में 23 लाख 84 हजार 619 रूपए की रिकवरी निकली इसके बाद धोखाधड़ी करने वाले जितेंद्र शर्मा को न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत नरसिंहपुर द्वारा शासन के नियमों की सरेआम अभिलाना कर शासकीय राशि का दुरुपयोग और धोखाधड़ी करने पर कार्यालय आदेश क्रमांक 5338 दिनांक 12 12 दिसंबर 2024 को ग्राम रोजगार सहायक जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर कार्यालय जिला पंचायत नरसिंहपुर में संलग्न किया गया है।
संवाददाता : रजनीश कुमार कौरव
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=MQY_0EIRwG8
0 Comments