Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धान खरीदी केंद्र में नहीं है बारदाना, किसान हो रहे हैं परेशान

 धान खरीदी केंद्र में नहीं है बारदाना, किसान हो रहे हैं परेशान

ताजा मामला कटनी जिले की रीठी तहसील अंतर्गत डांग खरीदी केंद्र से सामने आया है जहां वर्तमान में धान  खरीदी  बंद हो गई है। बारदाना नहीं मिलने पऱ किसान अपनी उपज को लेकर डांग खरीदी केंद्र मे तो आ रहे है लेकिन उनकी धान प्रभारी द्वारा ना ही तौल किया जा रहा है और नहीं एंट्री कर चढ़ाया जा रहा है ।खरीदी केंद्र का नाम डांग समिति है एवं कोड 59242164 केंद्र क्र. 1कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित रिठी जिला कटनी के इस समर्थन मूल्य केंद्र डांग मे उच्च अधिकारीयों व केंद्र प्रभारी शुभम गौतम की अनदेखी के कारण स्थानीय किसान अपनी उपज को बेचने के लिए असमर्थ हुआ दिखाई पड़ रहा है ,जबकि किसानो की धान की कई बोरिया खुले मे अपनी बारी आने का इंतजार क़र रही है...क्या कहा यहां के नोडल अधिकारी ने जरा सुनिए

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=QDhEgJDf4gw

Post a Comment

0 Comments