Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विवादों में घिरे जिला पंचायत सीईओ का हुआ ट्रांसफर सरपंच-सचिवों ने मंत्रियों से की थी शिकायत

 विवादों में घिरे जिला पंचायत सीईओ का हुआ ट्रांसफर सरपंच-सचिवों ने मंत्रियों से की थी शिकायत

आपको बता दे 8 महीने के कार्यकाल में लगातार विवादों में घिरे रहे भिंड जिला पंचायत CEO जगदीश कुमार गौमे का भोपाल ट्रांसफर हो गया है. अब जिला पंचायत सीईओ की कमान सुनील दुबे संभालेंगे. आखिर में सरपंच-सचिवों ने मिलकर बीते महीने काम बंदकर पंचायत कार्यालयों की तालाबंदी कर सीएम की ज्ञापन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदोरिया, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से जिला पंचायत सीईओ की शिकायत की थी. सरपंच और सचिवों का आरोप था कि जिला पंचायत सीईओ सरपंचों को “चोर” और सचिवों को “ढक्कन” शब्द से संबोधित कर ओछी मानसिकता का परिचय हमेशा देते थे. सरपंचों द्वारा कराए गए पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को कभी मूल्यांकन के नाम पर अटकाकर कभी जांच सीमिति के नाम पर भुगतान रोक रखा था. साथ ही सांसद और विधायक निधि से पंचायत को दी जाने वाली राशि को भी जिला पंचायत सीईओ जारी नहीं कर रहे थे. जिस वजह से सचिव और सरपंचों ने लगातार आठ महीने तक जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ आंदोलन चलाया था. अब ट्रांसफर होने के बाद सरपंचों को उम्मीद जागी है कि वह है अपनी पंचायत में मध्य प्रदेश शासन की मनसा अनुरूप विकास कार्य कर सकेंगे

विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=8Xzlxn-38wM


Post a Comment

0 Comments