बड़ागांव धसान के पार्षदों का रजाई गद्दे लेकर नपा कार्यालय के बाहर अनोखा प्रदर्शन
बड़ागांव धसान में मंगलवार की दोपहर परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभित्र मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रजापति सहित पार्षदों ने सीएमओ ज्योति सुनहरे पर नगर में जनहित के कार्य नहीं किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही आवेदन पत्र लिखकर सीएमओ के खिलाफ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने सामूहिक रूप से निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए आवेदन सौंपा, लेकिन सीएमओ ने प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किया।इस दौरान बैठक में विवाद की स्थिति बनी रही। बैठक में शाम तक निंदा प्रस्ताव की लेकर विरोधाभास चलता रहा। जब निंदा प्रस्ताव पास नहीं हुआ तो रात में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद नगर परिषद कार्यालय के बाहर आकर बैठ गए और परिषद के बाहर देररात तक बैठे रहे पार्षद सीएमओ ज्योति सुनहरे का विरोध करने लगे, वहीं सीएमओ को हटाने की मांग करते रहे। कार्यालय के बाहर बैठे जनप्रतिनिधियों का कहना था कि जब तक सीएमओ को परिषद से हटाया नहीं जाएगा, तब तक हम नहीं उठेंगे। इस दौरान रात 10 बजे तक अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष व पार्षद कार्यालय के बाहर बैठे रहे।
0 Comments