सागर लोकायुक्त की टीम ने की सचिव सहित एक अन्य शख्स पर की कार्यवाही
पलेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खरों में मंगलवार सागर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। पंचायत सचिव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त जारी करने के बदले हितग्राही से 9 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत खरों निवासी 51 वर्षीय मनीराम रजक ने 3 दिन पहले सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर हितग्राही और सचिव के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई। जिसमें सचिव को साफ तौर पर रिश्वत की मांग करते पाया गया। शिकायतकर्ता मनीराम रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त डालने के बदले सचिव चतुर्भुज यादव ने 9 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। आज रिश्वत के 6000 देना तय हुआ। सचिव ने पंचायत कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर बुलाया था। जैसे ही मनीराम ने पंचायत कार्यालय में सचिव को रिश्वत की राशि सौंपी, उसी दौरान लोकायुक्त टीम ने छापा मार कर रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि इस मामले में सह आरोपी के तौर पर कालीचरण कुशवाहा निवासी ग्राम सुनरई लखनपुर को भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह सहित लोकायुक्त स्टाफ मौजूद रहा
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments