Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुष्पा बनना हो या बाहुबली की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?

 पुष्पा बनना हो या बाहुबली की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?

क्या आपका सपना वॉइस आर्टिस्ट बनने का है? क्या आप 'पुष्पा' या 'बाहुबली' की आवाज निकालकर लोगों का दिल जीतना चाहते हैं? दरअसल अगर आप वॉइस आर्टिस्ट कोर्स के लिए टॉप कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे टॉप वॉइस आर्टिस्ट कॉलेज और संस्थान के बारे में.. आप इन कॉलेज और संस्थानों से वॉइस आर्टिस्ट कोर्स कर अपने सपने को उड़ान दे सकते हैं. मिराज फिल्म इंस्टीट्यूट, द नॉलेज अकादमी, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी परिषद इसके अलावा इंडियन वॉयस ओवर, मुंबई, फिलमिट अकादमी, मुंबई और वॉयस बाजार का नाम है. साथ ही आजकल बहुत से फिल्‍म मेकिंग इंस्टीट्यूट और मीडिया इंस्टीट्यूट वॉइस ओवर आर्टिस्ट या डबिंग आर्टिस्ट जैसे कोर्स करवाते हैं. इन कोर्स की अवधि 3 से 6 माह होती है. कोर्स के दौरान, वॉइस मॉड्यूलेशन, लिपसिंग, वौइस् प्रोनाउंस, वॉइस एक्सप्रेशन आदि के बारे में सिखाया जाता है. वॉयस ओवर आर्टिस्ट को शुरुआती दौर में 12000 से 15000 रुपऐ तक प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है. वहीं, अनुभव के बाद आप हर महीने 50 हजार से 70 हजार रुपऐ तक कमा सकते हैं. अगर आप दूसरे देश की कंपनियों के साथ काम करते हैं तो आपको घंटे के हिसाब से कमाए पैसे मिलेंगे

विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=1OsRjO6gl5M

Post a Comment

0 Comments