रात में कुत्ते के रोने का मतलब क्या होता है?
हिंदू धर्म में कुत्ते के रोने को लेकर अलग-अलग बाते कही गईं हैं. अक्सर कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रात में कुत्ते का रोना अपशकुन माना जाता है. कुत्ते का रोना अच्छा नहीं होता. कुत्ते का रोना किसी अनहोनी की तरफ इशारा करता है.रात में कुत्ते के रोने का अर्थ होता है कि कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है. ऐसी मान्यता है कि जिस किसी के घर के सामने कुत्ता रोता है उसके घर में उसे कोई अशुभ समाचार मिल सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रात में कुत्ते के रोने का मतलब है कि उसे अपने आस-पास पूर्वज या आत्मा दिखाई दे रहे हैं. वैज्ञानिक तौर पर, कुत्ते अपनी बात को पहुंचाने के लिए रोते हैं. कुत्ते मुसीबत के समय रोते हैं या जब उन्हें कोई चोट लगती है या शरीर में कोई तकलीफ़ होती है.
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=rZZuNE5GN9U
0 Comments