Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खाद-बीज को लेकर किसान परेशान, ट्रैक्टर से विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता

 खाद-बीज को लेकर किसान परेशान, ट्रैक्टर से विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता

मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्या को सबसे प्रमुखता से उठाया है. किसान ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे. कांग्रेस नेताओं के हाथ में खाद की बोरियां और किसानों से जुड़े मुद्दे दिखाई दिए. मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार का 1 साल पूरा होने के बाद कांग्रेस ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए आज विधानसभा घेराव आंदोलन करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने महिला, बेरोजगारी, किसान समस्या, अपराध आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई थी लेकिन जब कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे तो सबसे ज्यादा मुद्दे किसानों से जुड़े उठाए गए. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे. उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़ी काफी समस्याएं हैं जिनका निराकरण सरकार नहीं कर पा रही है. मध्य प्रदेश में खाद-बीज को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं, जबकि बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है. महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस के नेता हाथों में खाद की बोरियां लेकर सड़क पर उतर गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा कि हमारे द्वारा आंदोलन को पूरी तरह शांतिपूर्ण पूर्वक किए जाने की रणनीति बनाई गई है. इसके बावजूद यदि पुलिस लाठी उठाती है तो सबसे पहले लाठी खाने के लिए तैयार रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के भाषण को सुनकर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई

वीडियो लिंक : https://youtube.com/watch?v=KS2Fk4Aoe5Q

Post a Comment

0 Comments