आदिवासी अंचल में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, बच्चों का भविष्य खतरे में, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का आदिवासी अंचल के स्कूलों में नही है ध्यान
छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया में लगातार स्कूलों की बदहाल व्यवस्था देखने को मिल रही है ऐसा ही मामला देखने को मिला तामिया के अंतर्गत आने वाले एकीकृत प्राथमिक शाला देलाखारी में जहाँ पर पदस्थ शिक्षक बलिराम भारती और पत्नी प्रमिला भारती रोज छिंदवाड़ा से अप डाउन करते हैं और एक बजे से दो बजे तक स्कूल पहुंचते हैं कभी-कभी स्कूल ही नहीं आते हैं वहीं अन्य छिंदवाड़ा निवासी शिक्षिका रंजना भारती भी अगस्त माह से स्कूल नहीं आ रही है शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आ रहे हैं बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी-कभी आते ही नहीं है लगातार लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों और देलाखारी उप सरपंच राजदीप साहू ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन इन शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं और समय पर भी स्कूल नहीं आते हैं स्कूल में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही ग्रामीण अंचल में स्कूल के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा की इस खबर के बाद शिक्षामंत्री क्या कार्यवाही करते है या केवल अपने प्रभार के जिले व गाडरवारा विधानसभा तक ही सीमित रहते है वही जिम्मेदार अधिकारी कब तक शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से पटरी पर लाते है या यूं ही कारवां चलता रहेगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=eiuvxYcafMI
संवाददाता : प्रीतम सिंह
0 Comments