Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हेण्ड पंप बना शराबियों का अड्डा,हेण्ड पंप उगल रहा अवैध देशी शराब

 हेण्ड पंप बना शराबियों का अड्डा,हेण्ड पंप उगल रहा अवैध देशी शराब

 पलेरा के थाना बम्हौरीकलां अंतर्गत आने वाली ग्राम इटायली और मवई के बीच हैंडपंप बना शराबियों का अड्डा जहां पर हैंडपंप के चारों तरफ देसी शराब के पाउज ही पाउज नजर आते हैं जहां पर राहगीरों को पानी पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों ने बताया कि यहां पानी पीते समय बहुत गंदी बदबू आती है जिस कारण से हम लोग पानी नहीं पी पाते हैं वही राहगीरों ने बताया कि शाम होते ही यहां शराबियों की मेहफिल जम जाती हैं जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आखिरकार इस हैंड पंप में ऐसा क्या है कि यहां पर शराबियों का अड्डा बन जाता है हैंड पंप के चारों तरफ देसी शराब के पाउज ही पाउज नजर आते हैं वह पाउज जो यूपी में बिकते हैं लेकिन वह पाउज इटायली और मवई के बीच लगे हैंड पंप पर कहां से आ रहे हैं

वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव-गांव बेची जा रही है शराब आए दिन गांव में विवादो का कारण बन रही हैं, जिससे हर शराबी के घर में विवाद हो रहे हैं। महिलाओं को अत्याचार सहना पड़ रहा है।ग्रामीणों एवं राहगीरों ने कहा कि इस समस्या का जल्द निराकरण किया जाए।

वीडियो न्यूज़ : https://www.youtube.com/watch?v=EiC2zRjCGpg

संवाददाता  : श्रेयांश सोनी

Post a Comment

0 Comments